Search

गिरिडीहः झारखंड स्थापना दिवस की तैयारी, डीसी ने जागरूकता रथ किया रवाना

Giridih : गिरीडीह जिले में हर साल की तरह इस बार झारखंड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. 11 नवंबर से 15 नवंबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से सात जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

 

 ये प्रचार वाहन जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों का भ्रमण कर राज्य की 25 वर्षों की उपलब्धियों, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएंगे. इस दौरान युवाओं, महिलाओं, किसानों समेत समाज के सभी वर्गों को झारखंड के गौरवशाली इतिहास, सशक्त व विकसित झारखंड निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा.


आकर्षक ढंग से सजाए गए जागरूकता रथों में झारखंड की विकास यात्रा, राज्य सरकार की प्रमुख योजनाएं अबुआ आवास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पेंशन व कृषि योजनाओं की झलक प्रदर्शित की गई है. इसके साथ ही रथों के माध्यम से नुक्कड़-नाटक और ऑडियो संदेशों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp