Search

गिरिडीहः गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकली शोभायात्रा, सबद कीर्तन से निहाल हुई संगत

Giridih : सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देवजी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मंगलवार को गिरिडीह में भव्य शोभायात्रा निकाली गई.  शोभायात्रा स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारा से प्रारंभ हुई, जिसमें गुरु नानक पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए. शोभायात्रा के दौरान पूरा नगर गुरुवाणी से सराबोर रहा. गुरुवाणी व सबद गायन से सिख संगत के लोग निहाल हो गए. 


शोभायात्रा गांधी चौक, बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, कालीबाड़ी चौक, टावर चौक, मकतपुर चौक होते हुए वापस प्रधान गुरुद्वारा पहुंचा. रास्ते में जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की थी. शोभायात्रा में सिख समाज के देवेंद्र सिंह सलूजा, डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया, अमरजीत सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह, जोरावर सिंह सलूजा, हरमिंदर सिंह बग्गा, जगजीत सिंह बग्गा, ऋषि सलूजा, कुंवरजीत सिंह, पप्पू सिंह समेत बड़ी संख्या में सिख संगत ने भाग लिया.


गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में पंज प्यारे, निशान साहिब एवं विभिन्न जत्थों द्वारा नगर कीर्तन किया गया. शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, कीर्तन और संगतों की सहभागिता ने वातावरण को धार्मिक बना दिया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp