Giridih : आदिवासी छात्र संघ गिरिडीह के बैनर तले बुधवार को आक्रोश रैली निकाली गई. रैली झंडा मैदान से निकलकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए पुन झंडा मैदान पहुंची. इस रैली में आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए और अपनी मांगों को जोरदार तरीके से रखा.
कुड़मी समाज को एसटी में शामिल करने की मांग का विरोध
संघ ने आक्रोश रैली के जरिये मुख्य रूप से सूर्या हांसदा के कथित एनकाउंटर की सीबीआई जांच, उनके परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी और अनाथ बच्चों की शिक्षा की गारंटी की मांग की. वहीं कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल करने की मांग का भी विरोध किया गया.
सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच आवश्यक
मौके पर आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष प्रदीप सोरेन ने कहा कि सूर्या नारायण हांसदा समाज के लिए एक मजबूत स्तंभ थे. उन्होंने आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए जीवन भर संघर्ष किया और सैकड़ों अनाथ व गरीब बच्चों को शिक्षा का अवसर दिया.
लेकिन विवादास्पद एनकाउंटर ने पूरे समाज को गहरा आघात पहुंचाया है. प्रदीप सोरेन ने साफ कहा कि स्थानीय स्तर पर जांच में पक्षपात की संभावना है, इसलिए सीबीआई जांच आवश्यक है.
ये रहे मौजूद
मौके पर संघ के सचिव मदन हेंब्रम, मीडिया प्रभारी रमेश मुर्मू, कोषाध्यक्ष चांद सोरेन समेत रेणु हांसदा, किरण टुडू, अक्षय मुर्मू, श्याम सुंदर हांसदा, नूनुलाल मरांडी, दशरथ किस्कू, किशोर मुर्मू सहित सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment