Giridih: जिले में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ मंगलवार को पुलिस और प्रशासन ने एक संयुक्त कार्रवाई की है. इस अभियान का नेतृत्व एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते और एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने किया. टीम ने सीसीएल कोलियरी क्षेत्र के कबरीबाद और उसके आसपास के इलाकों में सुबह से ही सघन छापेमारी की.

इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम को मौके से 20 टन से अधिक अवैध कोयला मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही पांच मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं. यह सारा जब्त सामान और वाहन मुफस्सिल थाना ले जाया गया है. 
हालांकि पुलिस और प्रशासन की भनक लगते ही सभी तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने कई संदिग्धों की पहचान कर ली है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है. उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से कबरीबाद और उसके आस-पास के क्षेत्रों में अवैध खनन और कोयला चोरी का धंधा तेजी से बढ़ रहा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment