Search

गिरिडीहः क्रिसमस-नववर्ष पर सुरक्षा कड़ी, एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

Giridih : गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने शनिवार को समहरणालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया. बैठक में सभी एसडीपीओ, डीएसपी, अंचल निरीक्षक, थाना व ओपी प्रभारी उपस्थित रहे. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को क्रिसमस व नववर्ष पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि पूरी सतर्कता बरतें. उन्होंने सभी थानेदारों को लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने, वारंट व कुर्की की कार्रवाई पूरी करने, लंबित पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया.

 

उन्होंने न्यायालय से संबंधित मामलों व विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों के शीघ्र निष्पादन पर भी जोर दिया. आम जनता की शिकायतों का प्रथमिकता के आधार पर निबटारा करने का आदेश दिया. एसपी ने क्रिसमस और नववर्ष को देखते हुए सभी पिकनिक स्थलों पर विधि-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए विशेष तैयारी करने को कहा. यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुदृढ़ रखने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp