Search

गिरिडीहः एसपी ने की क्राइम मीटिंग, नक्सल क्षेत्रों में विशेष चौकसी का निर्देश

Giridih : गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने पपरवाटांड़ स्थित कार्यालय सभागार में जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी मौजूद रहे. एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस टीम को एक्टिव रहते हुए विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाएं. असामाजिक तत्वों व आपराधिक किस्म के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों को गिरफ्तार करें. सभी थाना प्रभारियों को लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने और फरार अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.


  उन्होंने साइबर डीएसपी से कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. बिहार चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों के एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों को सख्ती बरतने का निर्देश दिया. कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में कोई आपराधिक गतिविधि व अवैध कारोबार नहीं हो इसके लिए विशेष चौकसी बरतें. बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग करें और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें. बैठक में एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव, खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, सरिया बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, कौशल अली सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp