Giridih : जिले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी डॉ बिमल कुमार देर रात सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, संवेदनशील इलाकों और विभिन्न थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से न सिर्फ बातचीत की, बल्कि उन्हें पूरी सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश भी दिए. उन्होंने विशेष रूप से संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और आम लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया.
एसपी ने वाहन चेकिंग, पेट्रोलिंग और रात्रि गश्ती की व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून-व्यवस्था से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और जिले में शांति व सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
इन सबके बीच गिरिडीह एसपी का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला. शहर भ्रमण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे सो रहे मजदूरों, असहाय जरूरतमंद लोगों और देर रात तक काम करने वालों को कंबल बांटे. साथ ही सभी से ठंड से बचाव करने और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील की.
एसपी डॉ. बिमल ने कहा कि पुलिस का दायित्व केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्ग की सहायता करना भी है. उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में ऐसे लोगों की मदद करना पुलिस की सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment