Giridih : जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के कारोडीह गांव में गुरुवार की शाम जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जमीन माफियाओं ने खुलेआम गोलीबारी की और पेट्रोल बम फेंके, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

कई बम धमाकों की आवाज से लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे. जमुआ के अखिलेशवर सिन्हा और उनके बेटे हर्ष सिन्हा अपनी जमीन पर चारदीवारी का निर्माण करा रहे थे. इसी दौरान पचम्बा के कथित जमीन माफिया सन्नी रायन अपने गुर्गों के साथ मौके पर आया.
सन्नी रायन और उसके साथियों ने आते ही हर्ष सिन्हा के मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दी. दहशत फैलाने के लिए सन्नी रायन ने कई राउंड गोली चलाई और कई बम फोड़े, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
पीड़ित हर्ष सिन्हा ने आरोप लगाया कि सन्नी रायन उन्हें पिछले कई दिनों से तंग कर रहा था और उनसे रंगदारी की मांग कर रहा था. रंगदारी नहीं देने पर ही सन्नी रायन अपने गुर्गों के साथ आया और इस हिंसक घटना को अंजाम दिया.
गोली और पेट्रोल बम चलने की सूचना मिलते ही जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को आता देख जमीन माफिया मौके से फरार होने में सफल रहे.



Leave a Comment