Ranchi : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुए. संताली विभाग में बी.ए. सत्र 2022–25 और एम.ए.सत्र 2023–25 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह तथा नए सत्र 2025–29 (बी.ए.) और 2025–27 (एम.ए.) के विद्यार्थियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई. जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं के समन्वयक डॉ. विनोद कुमार ने छात्रों को अपनी भाषा और संस्कृति को समाज में प्रसारित करने की प्रेरणा दी.
विभाग के शिक्षकों डॉ. जय किशोर मंगल, डॉ. डुमनी माई मुर्मू और संतोष मुर्मू ने शिक्षा, अनुशासन तथा भाषा-साहित्य के महत्व पर छात्रों को संबोधित किया. एमए सेमेस्टर-3 के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षक व विद्यार्थी शामिल थे.
दूसरी ओर दर्शनशास्त्र विभाग में ‘फिलोसोफिया’ स्टूडेंट ग्रुप के तत्वावधान में विश्व दर्शन दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार और पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार सहित सभी शिक्षकों ने दर्शन की सामाजिक प्रासंगिकता और मानवीय मूल्यों पर अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम को सफल बनाने में निखिल, ऐश्वर्या, रंजन, उज्जवल, अभय कुजूर, संजना मुंडा समेत अन्य छात्र शामिल हुए.



Leave a Comment