Giridih : गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड में चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया. चोरों ने प्रखंड के टुगरूडीह गांव स्थित शिव मंदिर का ताला तोड़कर सामानों की चोरी कर ली. बताया गया कि मंदिर के पुजारी रोज की तरह शाम की आरती के बाद मंदिर में ताला लगाकर घर चले गये. सुबह जब वह मंदिर पहुंचे, तो देखा कि ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर इन्वर्टर, माइक, बैटरी, स्टेबलाइजर, लोटा, थाली समेत अन्य सामान गायब मिले.
ग्रामीणों की सूचना पर परसन ओपी पुलिस ने मंदिर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. मुखिया कार्तिक दास, संदीप सिंह, जीतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, गणेश तिवारी, पवन तिवारी, मिथिलेश तिवारी, आशीष तिवारी, आमीन तिवारी, मुकंद राम, आदित्य तिवारी, दीपक तिवारी, तपन तिवारी आदि ने पुलिस से मामले की जांच कर घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment