Medininagar : पलामू जिले के पांकी मुख्य बाजार स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान के संचालक तुलेश्वर यादव पर नाबालिग छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. छात्रा के परिजनों ने इस बाबत मेदिनीनगर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस संचालक की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पहुंची. लेकिन वह कोचिंग संस्थान बंद कर पहले ही फरार हो चुका था. थाने में दिए गए आवेदन में कोचिंग संचालक पर छात्रा के साथ बीते दिनों दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है.
इस घटना से आहत छात्रा ने अपने परिजनों से पूरी बात बताई. इसके बाद परिजनों ने महिला थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया. परिजनों ने दर्ज शिकायत में बताया कि छात्रा कोचिंग संस्थान के समीप ही रहकर पढ़ाई करती थी. एक दिन मौका पाकर कोचिंग के संचालक तुलेश्वर यादव ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में पूछे जाने पर मेदिनीनगर महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर उसकी मेडिकल जांच कराई गई है. कोचिंग संचालक के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment