Giridih : गिरिडीह शहर में चोरों ने एक बार फिर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. इस बार चोरों ने शहर के वार्ड नंबर 10 न्यू बरगंडा गैली होटल की गली निवासी रंजीत कुमार शर्मा के घर पर धावा बोलकर करीब 6 लाख के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ किया है. भुक्तभोगी रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि वह परिवार के साथ अपनी बच्ची का इलाज कराने दिल्ली एम्स गए हुए थे.
सोमवार को उन्हें पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. मंगलवार की सुबह जब वे लोग घर लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर कमरे में रखा आलमीरा भी टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था. आलमीरा में रखे करीब 6 लाख रुपये के जेवर और नगदी गायब था. चोर बच्चे का गुल्लक तोड़कर उसमें जमा कर रखे पैसा भी ले गये. भुक्तभोगी रंजीत कुमार शर्मा ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment