Search

गिरिडीहः पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Giridih : पुलिस स्मरण दिवस पर गिरिडीह में 21 अक्टूबर सोमवार को जिले के शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया गया. समारोह में एसपी डॉ विमल कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों, जवानों व गणमान्य लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया और उनके अदम्य साहस व बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद किया. कार्यक्रम में सहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया. परिजनों को सम्मानित करते हुए एसपी ने कहा कि गिरिडीह पुलिस शहीदों के परिजनों के साथ हर सुख-दुख में खड़ा है. दिवंगत जवानों की आत्मशांति के लिए हम सभी प्रार्थना करते हैं.


ज्ञात हो कि  वर्ष 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में चीनी सैनिकों के हमले में 10 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. उनकी स्मृति में देशभर में हर साल हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है. यह दिवस उन बहादुर पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने कर्त्तव्य पालन के दौरान देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं. 21 अक्टूबर 1959 को कराम सिंह के नेतृत्व में सीमा पर गश्त कर रहे पुलिस दल पर चीनी सैनिकों ने हमला कर दिया था, जिसमें 10 जवान शहीद हो गए और 7 घायल हुए थे. तीन सप्ताह बाद उनके शव भारत को सौंपे गए. इसके बाद हॉट स्प्रिंग्स में उन्हें  ससम्मान अंतिम विदाई दी गई. 1960 से इस दिन को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू हुई.


वर्ष 2012 से यह दिवस राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में मनाया जा रहा है, जहां देशभर के पुलिस बलों द्वारा श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाता है. इस वर्ष देशभर में कर्त्तव्य निर्वहन के दौरान 191 पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवान शहीद हुए हैं. इनमें झारखंड के वीर आरक्षी सुनील धान भी शामिल हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र के राधापोड़ा जंगल में माओवादियों के आईईडी विस्फोट में आरक्षी सुनील धान वीरगति को प्राप्त हुए थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp