Giridih : गिरिडीह जिले के बगोदर में मंगलवार को जीटी रोड किनारे सोनतुरपी जंगल की झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान बिहार के खगड़िया जिले के धीरज यादव (36 वर्ष) के रूप हुई है. वह पेशे से ट्रक चालक था. सूचना मिलते ही बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय राम व बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की.
थाना प्रभारी ने बताया कि धीरज यादव जिस ट्रक को चला रहा था, वह रानीगंज से सरिया (छड़) लोड कर बनारस के लिए रवाना हुआ था. इसी दौरान सूचना मिली कि सड़क किनारे झाड़ियों में एक शव पड़ा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उक्त ट्रक और उसमें लोड सरिया को बरामद कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment