Search

गिरिडीह :  कर्माटांड़ में महिला को सांप ने डंसा,  हालत नाजुक,  SNMMCH में भर्ती

Giridih :  जिले के पुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्माटांड़ गांव में बीती रात एक महिला को जहरीले सांप ने डंस लिया. महिला शांति देवी को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. लेकिन डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है.

 

जमीन पर सो रही थी महिला, तभी सांप ने डसा

परिजनों के अनुसार, शांति देवी अपने मिट्टी के कच्चे घर में जमीन पर सो रही थी. उसी दौरान एक काले रंग के जहरीला सांप ने उनके घुटने के ऊपर डंस दिया. जहर जब महिला के शरीर में फैलने लगा तो उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी. परिवार वालों ने गांव के लोगों की मदद से आनन फानन में उसे धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज शुरू किया.

 

Follow us on WhatsApp