Search

गिरिडीह : कार सिखाने के बहाने बॉडीगार्ड की पिस्टल लेकर भागा युवक, गिरफ्तार

Giridih: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित सिहोडीह आम बगान में बुधवार की देर शाम एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां एक युवक ने न्यायिक पदाधिकारी के बॉडीगार्ड से उसकी सरकारी पिस्टल लेकर फरार हो गया.

 

जानकारी के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात जवान पिछले कुछ दिनों से पचंबा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी उमर गुल उर्फ बिट्टू खान से चारपहिया वाहन चलाना सीख रहा था.

 

बुधवार शाम भी जब दोनों वाहन प्रशिक्षण में जुटे थे, तभी बिट्टू ने किसी बहाने से जवान से उसकी पिस्टल निकालकर वाहन में रखने को कहा. जवान ने जैसे ही पिस्टल निकाला, बिट्टू ने उसे वाहन में रख लिया और कार समेत मौके से फरार हो गया.

 

घटना की जानकारी मिलते ही जवान ने तत्काल मुफ्फसिल थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी बिट्टू खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से छीनी गई सरकारी पिस्टल भी बरामद कर ली.

 

मामले की पुष्टि करते हुए मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, साथ ही पिस्टल बरामद कर ली गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp