Search

रांची: बेसहारों के लिए ठंड से बचने के प्लास्टिक व बोरा ही सहारा

Ranchi : राजधानी में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. देर शाम से लेकर सुबह तक बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शहर के कई सार्वजनिक स्थानों पर लोग ठंड में ठिठुरते हुए दिखाई दे रहे हैं. रात में ठहरने की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण बेसहारा लोग फुटपाथ, स्टेशन प्लेटफॉर्म और दुकानों के सामने ही प्लास्टिक बोरे और चटाई बिछाकर किसी तरह रात गुजारने को मजबूर हैं.

Uploaded Image

लोगों का कहना है कि अभी तक प्रशासन की ओर से न तो कंबल वितरण की व्यवस्था की गई है और न ही ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाए गए हैं. रांची रेलवे स्टेशन पर दर्जनों लोग फर्श पर सोकर पूरी रात काट रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है.

Uploaded Image

प्रशासन से लोगों ने मांग की है कि जल्द ही कंबल वितरण, अलाव जलाने और रात में आश्रय गृह की व्यवस्था की जाए, ताकि बढ़ती ठंड में किसी तरह की अनहोनी न हो. जिम्मेदार विभागों को तत्काल प्रभाव से कदम उठाना चाहिए, क्योंकि तापमान में लगातार गिरावट जारी है.

 

साथ ही आम जनता से भी अपील है कि वे आगे आएं और अपनी ओर से इन बेसहारा लोगों की मदद करें. शहर के सक्षम लोग जरूरतमंदों के लिए कंबल उपलब्ध कराएं या अलाव की व्यवस्था करें, ताकि ठंड से जूझ रहे इन लोगों को राहत मिल सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp