- टावर चौक पर सब्जी बेच जताया विरोध
Giridih : भारतीय युवा कांग्रेस ने देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इसी कड़ी में गिरिडीह युवा कांग्रेस ने शहर के टावर चौक पर सब्जी बेच कर अनोखे अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराया.
युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और युवाओं को नौकरियों के बजाय बेकारी का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि विरोधस्वरूप प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष युवा कांग्रेस यश सिन्हा, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद सरफराज अंसारी, बिलाल हुसैनी, इमामुद्दीन अंसारी, सदाकत खान, शाहनवाज आलम, राजेश राम, एहसान आलम, अमानत अली, सैफुल राजा, सुलेमान अख्तर, सुरेश कुमार, पिंटू यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment