Search

गिरीशंकर महतो ने फिर थामा झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का दामन

Ranchi :  रामगढ़ जिला के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष गिरीशंकर महतो ने फिर से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) का दामन थामा है, जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने उन्हें विधिवत पार्टी में शामिल किया. बता दें कि गिरीशंकर महतो ने अपरिहार्य कारणों से पार्टी छोड़ी थी और अब वे पुन पार्टी में शामिल हो गये हैं. 

 

झारखंड का विकास टाइगर जयराम महतो के हाथों ही संभव 

गिरीशंकर महतो ने केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व, केंद्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल किए जाने और जो सम्मान दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं. गिरीशंकर महतो ने कहा कि झारखंड का विकास टाइगर जयराम महतो के हाथों ही संभव है. इस पार्टी में सभी समुदाय के लोग जुड़ रहे हैं, क्योंकि टाइगर जयराम महतो को झारखंड की जनता उम्मीद एवं आशा भरी निगाह से देख रही है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp