Search

कमरे में फंदे से लटकती मिली युवती की लाश, होनेवाली थी शादी

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

Dumka:  नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को कमरे में युवती की फंदे से लटकती लाश मिली. घटना जिला स्कूल रोड की है. युवती का नाम स्नेहा स्वर्णकार है. बताया जाता है कि युवती की शादी आज ही 26 अप्रैल को होनी थी. वर का नाम शंकर सोनी है. वह गिरिडीह के बगोदर का निवासी है. विवाह का कार्ड भी बांटा जा चुका था.

धर्मशाला में होना था विवाह

इस मामले में मृतका के बड़े भाई हेमंत का कहना है कि बहन की शादी फरवरी माह में ही तय हुई थी. तभी शादी दुमका के बासुकीनाथ के धर्मशाला से होना तय हो गया था. दोनों के बीच फोन पर बातें भी होती थीं. कहा कि लड़के वालों ने पहले पांच लाख रुपये की मांग की थी. बाद में कहा गया कि गिरिडीह आकर करने पर पैसे नहीं देने होंगे.

बताया जाता है कि रविवार रात को वर का फोन आया था. उनके बीच हुई बातचीत की जानकारी नहीं है. उसके बाद यह घटना हुई. जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया और वापस सौंप दिया. अभी तक थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp