Kolkata : कोलकाता के प्रतिष्ठित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में 25 जून की रात एक छात्रा के साथ गैंगरेप किये जाने की खबर आयी है. पीड़िता की शिकायत पर कसबा थाना की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पूर्व छात्र और दो वर्तमान छात्र शामिल हैं.
VIDEO | South 24 Parganas, West Bengal: Three accused in the Kasba gangrape case were brought out of the Alipore Sadar Civil Court amid heavy security.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2025
The incident has sparked widespread public outrage across the state, with increasing demands for stringent action against the… pic.twitter.com/fowL401KAN
पुलिस ने तीनों आरोपी छात्रों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया. अदालत ने तीनों को अगले मंगलवार तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया. हालांकि पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी.
पीड़ित छात्रा ने पुलिस से शिकायत की थी कि कॉलेज परिसर में शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच उसके साथ गैंगरेप किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर पीड़िता की प्रारंभिक मेडिकल जांच करायी गयी. पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कर लिया है.
गवाहों के बयान भी पुलिस द्वारा दर्ज किये जाने की सूचना हैं. कॉलेज के उस हिस्से को सील कर दिया गया है, जहां घटना हुई है. खबर है कि फॉरेंसिक टीम इसकी जांच करेगी.
जानकारी के अनुसार कसबा थाना की पुलिस ने दो आरोपी छात्रों को तालबगान क्रॉसिंग के पास सिद्धार्थ शंकर शिशु रॉय उद्यान के पास से गिरफ्तार किया.तीसरे आरोपी को उसके घर से पकड़ा गया है. तीनों के मोबाइल जब्त कर लिये गये हैं.
इस मामले में साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज प्रशासन की अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.छात्रों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है. सामाजिक संगठन कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल उठा रहे हैं.
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गैंगरेप की वारदात लेकर ममता सरकार पर हल्ला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस शर्मनाक वारदात के लिए कोलकाता पुलिस जिम्मेदार है. कहा कि पुलिस फोर्स को रथ यात्रा के लिए दीघा भेज दिया गया है, तो फिर कोलकाता में सुरक्षा का जिम्मा कौन संभाल रहा है? मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.