Search

Goilkera : गोइलकेरा के महादेवशाल धाम के समीप सड़क दुर्घटना में युवक-युवती की मौत

सांकेतिक तस्वीर.

Nitish Thakur

Goilkera : पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मनोहरपुर-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग के महादेवशाल धाम के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. जिसके बाद दोनों के शव को गोइलकेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. पुलिस मृतक युवक-युवती की पहचान में जुट गई. समाचार भेजे जाने तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी थी.

मनोहरपुर से गोइलकेरा की ओर रहे थे

बताया जाता है कि एक मोटर साइकिल पर सवार होकर एक युवक एक युवती मनोहरपुर से गोइलकेरा की ओर रहे थे. मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में थी. महादेवशाल स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास से गुजर रही एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई. इससे उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और तेज रफ्तार में सड़क से रगड़ाते हुए दूर जा गिरी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp