Nitish Thakur
Goilkera : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र स्थित डेरोवा व पोसैता स्टेशन के बीच गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत हो गई. घटना रविवार रात लगभग साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है. मृतक की पहचान विक्की कुमार (गया, बिहार निवासी) के रूप में हुई है और वह रेलवे इंजीनियरिंग विभाग में ट्रैक मेंटेनर का काम करता था. उसने तीन महीने पहले ही चक्रधरपुर रेल मंडल जॉइन किया था.
पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से गई जान
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विक्की कुमार पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक की जांच कर रहा था. इसी दौरान 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. रेलकर्मियों ने घटना की सूचना तुरंत स्टेशन मास्टर को दी. सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. शव को ट्रैक से उठाकर गोईकेरा लाया गया. वहीं सोमवार को शव का पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. रेलवे के अधिकारियों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.