Search

गोइलकेराः घटिया सड़क निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश, काम रोकने की तैयारी

Nitish Thakur


Goilkera : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड की गम्हारिया पंचायत में सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता से ग्रामीणों में आक्रोश है. वे अब निर्माण कार्य रोकने का मन बना रहे हैं. गम्हारिया पंचायत के कारा में यह सड़क लघु सिंचाई विभाग की ओर से 1,24,29,800 रुपए की लागत से बनाई जा रही है.


ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बिना मिट्टी समतल व जीएसबी किए ही ढलाई की जा रही है. कच्ची सड़क पर कंक्रीट का घोल बिछाकर ही पीसीसी बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्राक्कलन में करीब आधी राशि ही जीएसबी व समतलीकरण के लिए दी जाती है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि यह पैसा कौन खा रहा है. लघु सिंचाई विभाग के अफसर, अभियंता, ठेकेदार के हाथों कितने पैसों में बिक गए हैं? 


ग्रामीणों ने बताया कि जब से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, विभाग का कोई भी अभियंता जांच करने नहीं पहुंचा है. इधर, इस सड़क के निर्माण में कच्ची जमीन पर सीमेंट का मिश्रण डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाएगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp