Search

गोइलकेराः बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व की जंग, कभी भी घट सकती है बड़ी घटना

ट्रैक्टर चालकों ने बालू लदा हाइवा पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Nitish Thakur


Goilkera : बालू घाटों की नीलामी पर रोक के बावजूद पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा क्षेत्र में अवैध बालू का खनन व परिवहन बदस्तुर जारी है. वर्चस्व को लेकर बालू माफियाओं में गुटबाजी चरम पर है. माफियाओं के दो गुटों के बीच संघर्ष की स्थिति बन गई है. बालू के अवैध खनन को लेकर ट्रैक्टर ल हाइवा संचालक आमने-सामने आ गए हैं.

 

 गोइलकेरा में मंगलवार की रात बालू के धंधे में लिप्त गोईलकेरा व डेरोवां के ट्रैक्टर संचालकों ने गोइलकेरा-मनोहरपुर मार्ग (एनएच-320 डी) पर डेरोवां चौक के पास बालू लदे दर्जनों हाइवा व डंपरों को रोक दिया. ट्रैक्टर संचालकों का कहना है कि प्रशासन द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा जा रहा है और हाइवा से बालू की ढुलाई पर कार्रवाई नहीं की जा रही. अगर बालू का धंधा होगा, तो हाइवा के साथ ट्रैक्टरों को भी बालू ढोने की अनुमति देनी होगी. ट्रैक्टर संचालकों ने इस मामले की जानकारी मनोहरपुर के झामुमो विधायक जगत माझी को भी दी.


 इधर, पकड़े गए बालू लदे हाइवा को गोइलकेरा पुलिस के हवाले कर दिया गया. गोइलकेरा थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा ने हाइवा की जांच की और चालान मिलने पर सभी वाहनों को छोड़ दिया. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp