Ranchi : विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर Euphoria Events की ओर से गोल्डन बुक अवॉर्ड 2025 का भव्य आयोजन सुविधा बैंक्वेट हॉल में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री आदिल अख्तर और श्री शंकर दुबे ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर झारखंड भर से आए 50 से अधिक शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही अन्य क्षेत्रों में समाज सेवा करने वाले लोगों को भी प्रोत्साहित किया गया.
विशिष्ट अतिथियों में CCL के HOD आलोक गुप्ता, डॉ. भावना अम्बास्था, डॉ. ख्याति मुंजाल, ऋषभ सिन्हा, डॉ. आरिफ नासिर बट्ट, रांची प्रेस क्लब के कुबेर सिंह, नेशनल अवार्ड विजेता कुणाल भारती, मिस झारखंड एशिया इंटरनेशनल भावना, सुदीपिका रॉय, नेहा प्रसाद, रीना सिंह और रूपा वर्मा शामिल रहे.
कार्यक्रम की खास आकर्षण ‘मारिका’ डिज़ाइनर शो रहा, जिसमें 100 से अधिक मॉडलों ने रैंप पर अपने अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीता.आयोजन को सफल बनाने में Euphoria Events की डायरेक्टर मारिया शहाब, आयोजक मोजाहिद खान, सह-आयोजक अनु कुमारी, रोज कुजूर, कविता वर्मा, रवि प्रकाश, आसिफ अरशद खान, शहीद रहमान और पिया बर्मन की अहम भूमिका रही
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment