Search

पीएम के कार्यक्रम में नीतीश कुमार की अजीबोगरीब हरकत, विपक्ष ने मानसिक स्थिति पर उठाए सवाल

Patna :  बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर अपने बर्ताव को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पीएम मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम में काफी देर तक हाथ जोड़कर चुपचाप बैठे नजर आ रहे हैं.

 

यह वीडियो 4 अक्टूबर का है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

 

कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार की इस तरह की हरकत ने लोगों का ध्यान खींच है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे पूरी सभा के दौरान बार-बार हाथ जोड़ते नजर आ रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनके हावभाव को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

तेजस्वी का जनता से सवाल, क्या सीएम मानसिक रूप से स्वस्थ दिखाई दे रहे

नीतीश के मंच पर अजीबोगरीब हरकत को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का वीडियो पोस्ट कर सवाल उठाया है कि एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस दयनीय स्थिति में देख आपको कैसा लग रहा है? क्या अजीब हरकते करते मुख्यमंत्री जी आपको मानसिक रूप से स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं?

 

क्या साजिशन इनकी ऐसी हालत बीजेपी के इशारे पर इनकी खास भूंजा पार्टी ने प्रसाद या अन्य खाद्य पदार्थ खिलाने के बहाने की है? बिहार के बहुसंख्यक यह सच्चाई जानना चाहते है?

 

नीतीश अब सीएम की कुर्सी पर बैठने की स्थिति में नहीं : तिवारी

राजद (RJD) नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सार्वजनिक मंचों पर जिस तरह की अजीब हरकतें सामने आती हैं, वो चिंता का विषय है.  कहा कि तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर पूछा है कि आखिर उन्हें इस स्थिति तक किसने पहुंचाया. ये गंभीर सवाल है.

 

तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह अचेत अवस्था में हैं. अब वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने की स्थिति में नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार को रिमोट से चलाया जा रहा है. उनके आसपास के लोग अपने स्वार्थ के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं.

 

 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब नीतीश कुमार अपने बर्ताव को लेकर चर्चा में आए हों. इससे पहले भी कई मौकों पर उनकी प्रतिक्रियाएं और वक्तव्य सुर्खियों में रहे हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp