Ranchi: झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास निगम लिमिटेड (जिडको), रांची महिला उद्यमियों को उनके व्यवसाय को बढ़वा देने के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. इसके लिए जिडको ने महिला उद्यमियों के लिए निःशुल्क आवेदन पत्र आमंत्रित किया है जिससे वे अपने उद्यम को विस्तार दे सकें और बड़े बाजारों तक पहुंच सकें.
कौन कर सकता है आवेदन
महिला उद्यमी: एमएसएमई महिला उद्यमी या महिला उद्यमियों का संगठन (कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट आदि) जिनका उत्पाद व व्यवसाय बाजार में पहचान बना चुका है और वे विस्तार के लिए इच्छुक हैं.
ये सेवाएं उपलब्ध कराएगा जिडको
• बड़े उद्यमियों/एक्सपर्ट के साथ मेंटरशिप सत्र
• व्यवसाय विस्तार में लाइसेंस एवं सर्टिफिकेट सहयोग
• बिजनेस स्किल प्रशिक्षण
• विपणन सहयोग
• उत्पाद डिजाइन एवं डेवलपमेंट सहयोग
• पैकेजिंग सहयोग
• गुणवत्ता प्रबंधन सहयोग
• वित्तीय सहायता में सहयोग
• नए नेटवर्क विकास में सहयोग
• इडीपी व एमडीपी प्रशिक्षण प्रतिष्ठित संस्थानों से




Leave a Comment