Gopalganj : जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां मीरगंज थाना क्षेत्र के पांडेय समईल गांव में देर रात अज्ञात अपराधियों ने बीएसएफ जवान के घर में घुसकर उनकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है. मृतका की पहचान सविता देवी के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के अनुसार, शुरुआती तथ्यों में जमीन विवाद और पारिवारिक वाद-विवाद का एंगल सामने आया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चलेगा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर रात अचानक गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहला उठा. अपराधी घर में घुसे और सविता देवी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. गोली लगते ही महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम और भय का माहौल बना हुआ है.
पुलिस टीम ने इस मामले में जांच तेज कर दी है. पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही कॉल डिटेल और लोकल CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस की टीम संभावित आरोपियों की खोज में छापेमारी कर रही है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या के कारणों की स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment