Search

गोपालगंज : कंटेनर ट्रक से 1 करोड़ की विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Gopalganj :  गोपालगंज पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.  NH-27 स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर एक कंटेनर ट्रक 5000 लीटर (567 कार्टन) विदेशी शराब बरामद की है. बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

 

पंजाब से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी खेप

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर ट्रक में शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है. सूचना के आधार पर कुचायकोट के थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने NH-27 स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान शुरू किया.  इस दौरान एक कंटेनर ट्रक की जांच की गई तो उसके अंदर से 567 कार्टन में पैक 5019.48 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. पूछताछ में पता चला कि शराब को पंजाब के जालंधर से ट्रक में लोड किया गया था और ऊपर सोयाबीन की बोरियां डालकर इसे मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा था.

 

शराब तस्करों में मची खलबली

कुचायकोट पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में खलबली मच गई है. पुलिस का कहना है कि तस्करी गिरोह नए-नए तरीके अपनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पुलिस की लगातार कार्रवाई से तस्करों के प्रयास नाकाम हो रहे हैं. पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp