Search

लखीसराय : डेयरी की आड़ में चल रहा था अवैध हथियार का धंधा, छह तस्कर गिरफ्तार

Lagatar Desk :  लखीसराय में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ फैक्ट्री संचालक सहित छह तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में मुंगेर निवासी प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव, बिट्टू कुमार उर्फ मोहम्मद खान, मोहम्मद चांद, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद शाहनवाज और मोहम्मद राज उर्फ राजू शामिल हैं. 

 

लखीसराय SP अजय कुमार के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंदपुर गांव निवासी प्रेम कुमार के घर में कई महीनों से डेयरी के आड़ में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है. सूचना के आधार पर STF, SOG 1 पटना और जिले की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया.

 

मौके से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, अधूरी बनी 40 पिस्टल और हथियार बनाने वाली कई मशीनें (ड्रिल, लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, जनरेट साउंड बॉक्स) जब्त की गई है. इसके अलावा 20 स्लाइडर, 45 बैरल, 21 बट ग्रिप, 10 बॉडी प्लेट और दो बाइक भी बरामद की गई है.

 

पुलिस के अनुसार, ये लोग हथियार बनाकर आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे. एसडीपीओ शिवम कुमार ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और संभावित अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp