Gopalganj : बिहार के गोपालगंज में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया है. इस हमले में होमगार्ड जवान अभिषेक कुमार पाठक की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पूरी घटना विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास शनिवार सुबह की है.
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 4:30 बजे यूपी से शराब की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी. सूचना मिलने पर बलथरी चेकपोस्ट से टीम रवाना हुई. छापेमारी के दौरान जब टीम ने तस्करों का पीछा किया तो कॉलेज के पास कुछ अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया.
पत्थरबाजी और लाठी-डंडों से किए गए हमले में जवान अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सिर पर गहरी चोट लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
हमले के बाद शराब तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Comment