- 3 एकड़ 50 डिसमिल में बन रहा है मैदान
- 40 फीट का रास्ता प्रस्तावित
- नवंबर 2027 में सिनेट का होगा कार्यक्रम
Ranchi : गोस्नर कॉलेज के विद्यार्थियों व खेल प्रेमियों को जल्द बड़ी सौगात मिलने वाली है. जीईएल चर्च कंपाउंड में आधुनिक सुविधाओं से लैस मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. करीब 3 एकड़ 50 डिसमिल जमीन पर बनाये जा रहे इस स्टेडियम को गोस्नर स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा.
स्टेडियम का इस्तेमाल गोस्नर कॉलेज से जुड़े सभी शैक्षणिक संस्थान करेंगे. इसके साथ ही आम खेल प्रेमी भी इसका उपयोग कर पाएंगे. फिलहाल स्टेडियम की 9 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. योजना के अनुसार, स्टेडियम का निर्माण 2026 तक पूरा होने की संभावना है.
भविष्य में बनेगी स्पोर्ट्स एकेडमी
गोस्नर स्टेडियम परिसर में भविष्य में स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना की भी योजना है. इसके माध्यम से हजारों युवाओं को खेल प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा. यहां प्रशिक्षित कोचों की देखरेख में खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को निखार सकेंगे और प्रतियोगी स्तर की तैयारी कर सकेंगे.
40 फीट चौड़ा मार्ग, बड़े आयोजनों में होगी सुविधा
स्टेडियम तक सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 40 फीट चौड़े मार्ग का प्रस्ताव रखा गया है, जिसके लिए पहले ही पर्याप्त जगह छोड़ी गई है. इससे बड़े आयोजनों के दौरान भीड़ प्रबंधन में सुविधा होगी. मैदान में एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं, प्रार्थना सभाएं, क्रिसमस मेला समेत अन्य बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे. इसके अलावा यहां सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की भी योजना है.
नवंबर 2027 में पहला बड़ा आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार, नवंबर 2027 में गोस्नर स्टेडियम में पहला बड़ा आयोजन होने की संभावना है. कोलकाता के श्रीरामपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 100वां कॉन्वोकेशन (सीनेट) कार्यक्रम इसी मैदान में प्रस्तावित है, जिसमें राज्यभर से प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें




Leave a Comment