Shambhu Kumar
Chakradharpur : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत मंगलवार को चक्रधरपुर प्रखंड की तीन पंचायतों में शिविर लगाया गया. सुरबुड़ा पंचायत में आयोजित शिविर में प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, बीडीओ कांचन मुखर्जी, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा, मुखिया जंगल सिंह गागराई, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष तारकांत सिजुई बतौर अतिथि शरीक हुए. वहीं, जामिद व चंद्री पंचायत में आयोजित शिविर में सीओ सुरेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे. अतिथियों ने तीनों पंचायतों में लगे शिविरों का शुभारंभ दीप जलाकर किया.
इन शिविरों में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे. ग्रामीणों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्टालों पर जाकर आवेदन फार्म जमा किये. शिविरों में विभिन्नों गांवों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे थे. इस दौरान खासकर जाति, आय, मृत्यु व स्थानीय निवास प्रमाण पत्र के अलावा ग्रामीणों ने नया राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए कतार में शामिल होकर आवेदन फॉर्म जमा किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment