Bokaro: दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो स्टील सिटी में आयोजित नक्षत्र स्कॉलर बैज समारोह 2025 के दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बाल दिवस पर छात्रों को शुभकामनाएं दीं और विद्यालय की शानदार उपलब्धियों की प्रशंसा की.
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि डीपीएस बोकारो ने देशभर में उत्कृष्ट शैक्षणिक पहचान बनाई है. उन्होंने बताया कि IIT-JEE के ऑल इंडिया टॉप 5 में से 3 स्थान विद्यालय के छात्रों ने हासिल किए हैं. साथ ही NID परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र की उपलब्धि को भी सराहा. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2026 में 40 वर्ष पूरे करने जा रहा यह संस्थान शिक्षा, संस्कृति और प्रगति का और भी उज्ज्वल प्रतीक बनेगा.
राज्यपाल ने कहा कि झारखंड प्राकृतिक संसाधनों और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध है, पर राज्य के विकास की सबसे बड़ी ताकत इसकी युवा शक्ति है. उन्होंने विद्यार्थियों को नवाचार, विज्ञान, उद्यमिता और नैतिक नेतृत्व के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की.
उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में शिक्षा चौथी मूल आवश्यकता बन चुकी है, जो सही निर्णय क्षमता और सामाजिक जागरूकता प्रदान करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा का उल्लेख करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा को तनाव नहीं, बल्कि उत्सव की तरह लेने की प्रेरणा दी.
राज्यपाल ने कहा कि वास्तविक सफलता सिर्फ अंकों से तय नहीं होती, बल्कि चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने से मिलती है. उन्होंने विद्यार्थियों से आत्मविश्वास और धैर्य के साथ अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ने का आह्वान किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment