के महापौर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, चुनाव केंद्रित सोच से शहरों का भला नहीं किया जा सकता
वे यहां संवैधानिक संकट पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं
राजेश ने आरोप लगाया कि भाजपा जानती है कि वह कर्नाटक और गोवा जैसे अन्य राज्यों की तरह वाम विधायकों को डराकर या खरीदकर अपने दल में शामिल नहीं कर सकती और इसलिए, वे यहां संवैधानिक संकट पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसाक ने भी राजेश के सुर में सुर मिलाते हुए कहा, ‘जिन राज्यों में गैर भाजपा सरकार है, वे वहां समस्याएं पैदा करने के लिए राज्यपाल का इस्तेमाल कर रहे हैं. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, झारखंड को देखिए. यह केरल में ही नहीं, बल्कि उन सभी स्थानों पर हो रहा है. इसे भी पढ़ें : सोनिया">https://lagatar.in/sonia-gandhi-gives-green-signal-to-shashi-tharoor-to-contest-elections/">सोनियागांधी ने शशि थरूर को चुनाव लड़ने को हरी झंडी दी, कहा, जो भी चाहे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े
विश्वविद्यालय कानून एवं लोकायुक्त संशोधन विधेयक को राज्यपाल ने मंजूरी नहीं दी
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कानून एवं लोकायुक्त संशोधन विधेयक को राज्यपाल ने मंजूरी नहीं दी और उसे बिना देखे यह कहा कि वह उस पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, जिससे उनके पूर्वाग्रह का पता चलता है. राजेश ने कहा कि राज्यपाल का आचरण इस ओर इशारा करता है कि वह किसके लिए काम कर रहे हैं और इसका रिमोट कंट्रोल कहां है.’’ इसाक ने कहा कि राज्यपाल को अपने पद और अपनी शक्तियों की समझ होनी चाहिए. उन्होंने कहा, वह (राज्यपाल) कैबिनेट की सलाह पर काम करने के लिए बाध्य हैं, लेकिन वह ऐसे व्यवहार कर रहे हैं, मानो वह केरल के राजा हों. यह अस्वीकार्य है. इसका एकमात्र समाधान राजनीतिक रूप से इसका प्रतिरोध करना है. इसाक ने कहा, वह (खान) यह कहने वाले कौन होते हैं कि वह एक चयनित सरकार द्वारा पारित विधेयकों पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे और उसे अपनी जेब में रखे रखेंगे. माकपा नेताओं के इन बयानों से एक दिन पहले, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य की वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ अपने हमले तेज करते हुए उस पर राजभवन समेत असहमति जताने वालों की आवाज को चुप कराने का सोमवार को आरोप लगाया था. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/cryptomarket-recovered-after-heavy-fall-market-cap-up-4-05-percent-xrp-up-6-56-percent/">भारीगिरावट के बाद संभला क्रिप्टोमार्केट, मार्केट कैप में 4.05 फीसदी की बढ़त, XRP में 6.56 फीसदी की तेजी
















































































Leave a Comment