Search

राज्यपाल ने बिनोद बिहारी महतो की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, युवाओं को बताया प्रेरणा स्रोत

Bokaro: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज झारखंड आंदोलन के महानायक एवं समाज सुधारक स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की जयंती पर बोकारो स्थित बिनोद बिहारी महतो विस्थापित स्टेडियम, रामडीह मोड़, चंदनकियारी रोड में आयोजित पुष्पांजलि सभा में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि महतो जी का जीवन संघर्ष, समर्पण और सेवा की अद्वितीय गाथा है. उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता के लिए जीवनभर कार्य किया और वंचित, शोषित तथा पिछड़े वर्गों को आवाज देने का कार्य किया.

 

राज्यपाल ने कहा कि स्वर्गीय महतो जी ने शिक्षा को समाज की असली शक्ति माना और युवाओं को ‘पढ़ो और लड़ो’ का प्रेरक संदेश दिया. उनकी विचारधारा आज भी युवा पीढ़ी के लिए पथ-प्रदर्शक है. उन्होंने उल्लेख किया कि राज्य में उनके नाम पर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय स्थापित है, जहां हाल ही में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया.

 

राज्यपाल ने यह भी कहा कि महतो जी 1989 में लोकसभा पहुंचे और इसके बाद लगातार बरेली से आठ बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया. 1991 में वे उनके साथी के रूप में लोकसभा में रहे. जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में झारखंड राज्य का सृजन हुआ, उस समय भी वे लोकसभा के सदस्य थे.

 

इस अवसर पर राज्यपाल ने राज्यवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व सत्य और न्याय की विजय का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.

 

राज्यपाल ने नागरिकों से आह्वान किया कि झारखंड को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक न्याय का आदर्श राज्य बनाने का संकल्प लें. यही स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. राज्यपाल ने इससे पूर्व वहां स्थापित बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp