Ranchi: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन के रामगढ़, नेमरा स्थित पैतृक आवास पहुंचे. वहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत शिबू सोरेन को अपने श्रीचरणों में स्थान देने,उनकी आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस विकट दुःख को सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की. राज्यपाल ने सीएम हेमंत सोरेन एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की. उनका ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सभी उनके साथ हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment