Ranchi: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि गुजरात के अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद और मर्माहत करने वाला है. दिवंगतों के परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें.
बहुत दुखद घटना हैः संजय सेठ
अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. आज हमने अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. हम सब भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जो भी घायल हुए हैं, वो जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएं.  पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है'.
हम सभी को झकझोर कर रख दियाः बाबूलाल
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अहमदाबाद में जो भयावह त्रासदी घटी, उसने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है. इस कठिन समय में हमारी प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों और जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उन्हें यह असहनीय दुख सहने की शक्ति मिले.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment