Search

झामुमो के मीडिया पैनल सदस्यों को निर्देश, स्वयं को पक्षकार के रूप में प्रस्तुत करें न कि प्रवक्ता

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपने मीडिया पैनल के सदस्यों के लिए निर्देश जारी किया है. पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडेय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है वे पार्टी का पक्ष रखते समय स्वयं को "पक्षकार" के रूप में प्रस्तुत करें, न कि प्रवक्ता या केन्द्रीय प्रवक्ता के रूप में. मीडिया पैनल के सदस्य समाचार चैनलों, अखबारों, वेब मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर पार्टी का पक्ष रखते समय स्वयं को केवल पार्टी के पक्षकार के रूप में ही प्रस्तुत करें.


मीडिया पैनल के सदस्यों के लिए निर्देश


अधिकृत प्रवक्ता का दर्जा: पार्टी ने स्पष्ट किया है कि अधिकृत प्रवक्ता का दर्जा केवल पार्टी द्वारा विशेष रूप से निर्धारित पदाधिकारियों को प्राप्त है. झामुमो ने यह निर्देश अपनी अनुशासन व्यवस्था और सार्वजनिक मंचों पर एकरूपता बनाए रखने के लिए जारी किया है.पार्टी ने यह सूचना पैनल के सभी सदस्यों को भेज दी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp