Lagatar desk : एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है उनके बेटे यशवर्धन आहूजा का फिल्म डेब्यू. सुनीता ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे की आगामी फिल्म को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने दावा किया कि यशवर्धन की फिल्म हालिया ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ से भी बेहतर होगी.
यश उससे भी बेहतर फिल्म कर रहा है – सुनीता आहूजा
सुनीता आहूजा ने ‘It Travel & Repeat’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सोशल मीडिया पर लोग यशवर्धन की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि उसे ‘सैयारा’ जैसी फिल्म में होना चाहिए था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनीता ने कहा- काश ऐसा होता लेकिन यश उससे भी अच्छी फिल्म कर रहा है.
उन्होंने बताया कि उन्होंने अभी तक अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ नहीं देखी है, लेकिन यशवर्धन ने यह फिल्म दो बार देखी है. सुनीता ने यह भी कहा -मैं भी फिल्म देखूंगी, वैसे भी अब यह नेटफ्लिक्स पर 14 तारीख को आ रही है. सभी नए कलाकारों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं -सब खूब नाम कमाएं.
पापा गोविंदा से सलाह नहीं लेने की दी हिदायत
इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने बेटे यशवर्धन को सलाह दी है कि वह करियर को लेकर पिता गोविंदा से सलाह न लें. उन्होंने कहा-मैंने यश से कहा कि वह पापा से सलाह ना ले, क्योंकि वह 90 के दशक की बातें बताएंगे. अब सब बदल चुका है.
गोविंदा और सुनीता की शादी व तलाक की अफवाहें
गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं – बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा.साल 2025 की शुरुआत में दोनों के अलग होने की खबरें सामने आई थीं, जिनमें दावा किया गया था कि कपल ने तलाक की अर्जी दी है. हालांकि, गोविंदा के मैनेजर और वकील ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि दोनों के रिश्ते में कोई परेशानी नहीं है और वे अब भी साथ हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment