Search

घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन की जीत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दी बधाई

Ranchi: घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार सोमेश सोरेन की जीत पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह परिणाम घाटशिला की जनता का स्पष्ट संदेश है कि वह विकास और जनहित की राजनीति को प्राथमिकता देती है.

 

केशव महतो कमलेश ने कहा कि जनता ने सोमेश सोरेन पर भरोसा जताते हुए उन्हें क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने विश्वास जताया कि नए विधायक आदिवासी समुदाय के अधिकारों, युवाओं और महिलाओं की आकांक्षाओं को मजबूत आवाज देंगे और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक प्रयास करेंगे.

 

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की यह जीत लोकतांत्रिक मूल्यों, एकता और जनसमर्थन की विजय है. कांग्रेस पार्टी जनता के इस भरोसे को अपनी ताकत मानते हुए झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

 

अंत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने घाटशिला की जनता, कार्यकर्ताओं और महागठबंधन के सभी घटक दलों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp