Search

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन

Ranchi : मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम, मोराबादी तथा बरियातू ग्राउंड में आज तीन दिवसीय CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन हुआ. देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने इस आयोजन को खेल भावना, अनुशासन और रोमांच से भर दिया.

Uploaded Image
प्रतियोगिता में कुल छह श्रेणियों (अंडर 14, 17 और 19 – बालक एवं बालिका) में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सभी वर्गों में हुए फाइनल मुकाबले दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर रहे.

Uploaded Image

फाइनल परिणाम इस प्रकार रहे 

अंडर 14 गर्ल्स
1st कर्नाटक एवं गोवा, 2nd नॉर्थ वेस्ट, 3rd तमिलनाडु

अंडर 14 बॉयज
1st ओडिशा, 2nd महाराष्ट्र, 3rd तमिलनाडु

अंडर 17 गर्ल्स
1st कर्नाटक एवं गोवा, 2nd नॉर्थ वेस्ट, 3rd महाराष्ट्र

अंडर 17 बॉयज
1st नॉर्थ इंडिया, 2nd ओडिशा, 3rd कर्नाटक एवं गोवा

अंडर 19 गर्ल्स
1st कर्नाटक एवं गोवा, 2nd तमिलनाडु, 3rd ओडिशा

अंडर 19 बॉयज

1st नॉर्थ इंडिया, 2nd कर्नाटक एवं गोवा, 3rd तमिलनाडु

 

समापन समारोह का शुभारंभ दोपहर 2:00 बजे हुआ जिसका संचालन बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम ने गरिमामय तरीके से किया.
मुख्य अतिथि श्री क्रिस्टोफर ए फ्रांसिस, सचिव - बिहार एवं झारखण्ड क्षेत्र ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और फाइनल मुकाबले का उद्घाटन भी किया. समारोह में तकनीकी अधिकारियों को सम्मानित किया गया एवं सभी विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए गए.


आयोजन समिति की ओर से फा फुलदेव सोरेंग, एसजे ने समस्त खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, तकनीकी अधिकारियों, अभिभावकों और दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा इस टूर्नामेंट ने हमें यह दिखाया कि अनुशासन, समर्पण और सहयोग से किसी भी आयोजन को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है. कार्यक्रम का समापन CISCE ध्वज अवरोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ. पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम और खिलाड़ियों की उमंग से ओतप्रोत था.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp