Ranchi : शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक मैकबेथ का अंतिम मंचन आज शाम 5 बजे संत जेवियर्स स्कूल के ऑडिटोरियम में भव्य रूप से आयोजित किया गया. यह मंचन दर्शकों की तालियों की गूंज और प्रशंसा के साथ संपन्न हुआ.
इस अवसर की मुख्य अतिथि थी निर्मला कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष, डॉ जेनेट एंड्रयूज जिन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
कार्यक्रम की शुरुआत उप-प्राचार्य एवं नाटक के संयोजक फादर रवि भूषण जेस, एसजे के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने एसएक्सडी के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र कलाकारों और क्रू की सराहना करते हुए कहा कि रंगमंच छात्रों में टीम भावना, आत्मविश्वास और समग्र विकास को प्रोत्साहित करता है. उन्होंने अभिभावकों को भी उनके सहयोग और उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया.
नाटक का निर्देशन किया सौमित्र चौधरी ने जो एसएक्सडी के 1974 बैच के पूर्व छात्र हैं और डोरंडा ओल्ड जेवियर्स के सक्रिय सदस्य भी हैं. चौधरी कोलकाता के एक ख्यातिप्राप्त रंगमंच कलाकार और वृत्तचित्र निर्माता हैं जिनके निर्देशन में यह प्रस्तुति और भी जीवंत हो उठी.
शो की कलात्मक प्रस्तुति, प्रकाश और ध्वनि प्रभाव, तथा छात्रों की अभिनय क्षमता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ‘मैकबेथ’ का यह मंचन निश्चित रूप से रांची के रंगमंच प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ.
Leave a Comment