Search

धनबाद में आजसू पार्टी का भव्य मिलन समारोह, सैकड़ों लोग हुए शामिल

Dhanbad: नगर भवन में सोमवार को आजसू पार्टी का भव्य मिलन समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो रहे. समारोह की शुरुआत गुवा गोलीकांड के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की गई. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के बलिदान को याद किया.

 

कोयलांचल में हादसे नहीं, नरसंहार

अपने संबोधन में सुदेश महतो ने कहा कि कोयलांचल में लगातार खनन हादसे हो रहे हैं. उन्होंने इन्हें विस्थापितों और मजदूरों का नरसंहार बताया. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया और राज्य सरकार इन घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं. एनडीए का घटक दल होने के बावजूद आजसू कोयला क्षेत्र की समस्याओं पर कभी चुप नहीं बैठेगी.

 

कुड़मी और सरना समुदाय के मुद्दों पर आजसू का समर्थन

महतो ने कहा कि आजसू पार्टी के एजेंडे में कुड़मी समुदाय का मुद्दा प्रमुख है. सरना कोड का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि कुड़मी समाज अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल होने की लंबे समय से मांग कर रहा है. इसे सामाजिक और कानूनी दृष्टि से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

 

झारखंड आंदोलन की विरासत और नई लड़ाई

 महतो ने कहा कि राजनीतिक बिखराव के कारण समाज चौराहे पर खड़ा है. आजसू ने झारखंड आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई है और आगे भी झारखंड की अस्मिता और अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि अब पार्टी पढ़ाई, दवाई और कमाई की लड़ाई शुरू करेगी.

 

कोयलांचल की समस्याओं पर चिंता

उन्होंने झरिया और आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन के कारण हो रही मजदूरों की मौतों, प्रदूषण, जल संकट, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की कमी पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि रेलवे से सर्वाधिक राजस्व देने वाला धनबाद विकास के मामले में उपेक्षित है.

 

राज्य सरकार पर आरोप

मीडिया से बातचीत में सुदेश महतो ने कहा कि कोयला खदानों में मजदूरों की लगातार मौतों को अब नरसंहार कहा जा सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.

 

नेताओं का संबोधन

समारोह को पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, जिप उपाध्यक्ष सरिता देवी, बार काउंसिल अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी समेत कई नेताओं ने संबोधित किया. प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस ने झारखंड आंदोलन की सौदेबाजी की, जबकि आजसू ने संघर्ष कर अलग राज्य का निर्माण किया.

 

नए सदस्यों का स्वागत

 समारोह में धनबाद के विभिन्न संगठनों से सैकड़ों लोग आजसू पार्टी में शामिल हुए. नए सदस्यों का स्वागत करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि आजसू सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि झारखंड की जनता के अधिकारों और हितों के लिए समर्पित मंच है.

 

आजसू में शामिल हुए

संजीव सिंह, जिप सदस्य वाणी देवी, जिप सदस्य सुबोध भारती, मुखिया कौशल महतो, भाजपा नेत्री शोभा चौहान, गोपाल महतो, काली राम महतो, सुदर्शन ओझा, विशेश्वर महतो, बलदेव यादव, घनश्याम यादव, अवधेश तिवारी समेत कई लोग आजसू पार्टी से जुड़े.

 

समारोह में परमेश्वर महतो, राकेश मंडल, प्रमोद महतो, रामचंद्र राणा, संजय महतो, राकेश गयाली, जीतू पासवान, पप्पू सिंह, कुल्लू चौधरी और शफीक आलम सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp