Ranchi: शहर में आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण और रेबीज जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए रांची नगर निगम ने नसबंदी एवं टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत कुल 17 आवारा कुत्तों की शल्य चिकित्सा की गई. इसके अलावा वार्ड संख्या 15 से 4 नए कुत्तों को पकड़कर नसबंदी एवं टीकाकरण के लिए शेल्टर होम भेजा गया.
इस कार्य को निगम की अधिकृत एजेंसी होप एंड एनिमल ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जा रहा है. यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में कुत्तों का ऑपरेशन और वैक्सीनेशन किया जाता है. नसबंदी के बाद कुत्तों को स्वस्थ होने तक शेल्टर होम में रखा जाता है और फिर उसी क्षेत्र में छोड़ा जाता है.
निगम ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण पाया जा सके और शहरवासियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके. निगम ने नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है. यदि किसी क्षेत्र में आवारा कुत्ते देखे जाएं तो उसकी जानकारी नगर निगम के टोल फ्री नंबर 18005701235 पर दी जा सकती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment