Search

रेखा की 'उमराव जान' की ग्रैंड री-रिलीज, स्क्रीनिंग में छाईं एवरग्रीन दीवा


Lagatar desk  : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा की क्लासिक फिल्म उमराव जान आज, 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया. इससे पहले 26 जून को मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. इस खास मौके पर एवरग्रीन रेखा ने एक बार फिर अपने शानदार अंदाज से सभी का दिल जीत लिया.अभिनेत्री डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई आइवरी और गोल्डन आउटफिट में  में नजर आई. उनका यह रॉयल लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

सितारों से सजी स्क्रीनिं


रेखा के अलावा इस इवेंट में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी बेहद खूबसूरत बनारसी साड़ी में नजर आईं और रेड कार्पेट पर खूब पोज दिए. वहीं अभिनेत्री तनुजा अपनी बेटी तनीषा मुखर्जी के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचीं.अभिनेत्री तब्बू, नुसरत भरूचा और महिमा चौधरी ने भी रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. नुसरत ने रेखा संग पोज भी दिए, जो काफी वायरल हो रहे हैं.

 

 

 

स्क्रीनिंग में अभिनेता अनिल कपूर ने रेखा के साथ खूब मस्ती की, तो वहीं आलिया भट्ट ने फिल्म सिलसिला में रेखा के आइकॉनिक लुक को रीक्रिएट कर खास ट्रिब्यूट दिया.इसके अलावा खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर और वेदांग रैना ने भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में चार चांद लगाए. सुपरस्टार आमिर खान और म्यूज़िक मास्टर ए. आर. रहमान की मौजूदगी ने इस शाम को और भी खास बना दिया.

 

 

क्लासिक सिनेमा को सलाम


मुजफ्फर अली द्वारा निर्देशित उमराव जान को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है. रेखा को इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था. फिल्म का संगीत, संवाद और अदाकारी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp