एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1.39 फीसदी की मजबूती
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 29 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 1 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 1.39 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ भारती एयरटेल के शेयरों में 0.62 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल,">https://lagatar.in/after-petrol-diesel-lpg-cylinder-tata-motors-vehicles-will-also-be-expensive-new-price-will-be-applicable-from-april-1/">पेट्रोल-डीजल,एलपीजी सिलेंडर के बाद टाटा मोटर्स की गाड़ियां भी होंगी महंगी, नयी कीमत 1 अप्रैल से लागू
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में केवल भारती एयरटेल के शेयर शामिल है. इसे भी पढ़े : लगातार">https://lagatar.in/petrol-diesel-prices-increased-for-the-second-consecutive-day-fuel-became-costlier-by-80-paise-in-ranchi-petrol-crossed-100/">लगातारदूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 80 पैसे महंगे हुए ईंधन, रांची में पेट्रोल 100 के पार
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त
बीएसई सेंसेक्स में बजाज फिनसर्वस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, टाइटन इंड, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, विप्रो, डॉ रेड्डीज, इंफोसिस, एचयूएल, सनफार्मा और पावरग्रिड के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
बता दें कि मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 697 अंकों की बढ़त के साथ 57,989 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 198 अंक चढ़कर 17316 के स्तर पर समाप्त हुआ था. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे. जबकि 5 शेयर लाल निशान पर समाप्त हुए थे. इसे भी पढ़े : टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-mahua-moitra-said-bjp-has-made-parliament-a-colosseum-pm-modi-enters-like-a-gladiator/">टीएमसीसांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, भाजपा ने संसद को Colosseum बना दिया, ग्लेडिएटर की तरह प्रवेश करते हैं पीएम मोदी [wpse_comments_template]

Leave a Comment