Search

अगस्त माह में जीएसटी संग्रह 1.86 लाख करोड़ रुपये, आंकड़े जारी

  New Delhi :   अगस्त 2025 के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह के आंकड़े आ गये हैं, आज 1 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में जीएसटी संग्रह 1.86 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.  यह पिछले साल अगस्त 2024 के आंकड़े 1.74 लाख करोड़ रुपये से सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत अधिक है.  

 

 


यह जानना दिलचस्प होगा कि पिछले कुछ वर्षों से जीएसटी संग्रह में लगातार इजाफा हो रहा है. 2020-21 में यह 11.37 लाख करोड़ था. 2023-24 की बात करें तो आंकड़ा  20.18 लाख करोड़ पर पहुंच गया.  

 


बात करें अप्रैल-जुलाई 2025 की अवधि की तो जीएसटी संग्रह 10.7 प्रतिशत बढ़कर 8.18 लाख करोड़ हो गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 7.38 लाख करोड़ था.  सीजीएसटी, एसजीएसटी, आईजीएसटी और उपकर में बढोत्तरी हुई है,

 


याद करें कि भारत में जुलाई 2017 में जीएसटी प्रणाली लागू की गयी थी जीएसटी (राज्यों को मुआवजा) अधिनियम, 2017 के प्रावधानों के अनुसार राज्यों को पांच वर्षों तक किसी भी राजस्व हानि के लिए मुआवजे का आश्वासन दिया गया था. 

 

 खबरों के अनुसार केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण की अध्यक्षता और विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों की सदस्यता वाली जीएसटी परिषद की अब तक 55 बैठकें हो चुकी हैं. 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp