New Delhi : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जीएसटी सुधारों को लेकर, कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2025 को लाल किले की प्राचीर से अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लाने की अपनी सरकार की मंशा के बारे में बात की थी.
#WATCH | On GST Reforms, BJP President JP Nadda says, "PM Modi had spoken about his govt's intention to bring next generation GST reforms from the ramparts of the Red Fort on 15th August 2025. Under his leadership, in 20 days, the GST Council brought historic changes by either… pic.twitter.com/WgwlbustKT
— ANI (@ANI) September 4, 2025
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On #GSTReforms BJP leader Locket Chatterjee says, "It is a very good decision. I want to thank the government for exempting health insurance and life-saving medicines from the GST Bracket. This will prove to be very useful for the poor..." pic.twitter.com/ph2DEv9vph
— ANI (@ANI) September 4, 2025
#WATCH | Nalanda, Bihar | On GST reforms, Union Minister Kiran Rijiju says, "A few years ago, could anyone even imagine such a system in our country?... The Prime Minister had announced on 15th August that a big gift would arrive before Diwali. So this is that gift..." pic.twitter.com/YEMKr2Jv4a
— ANI (@ANI) September 4, 2025
"Huge boost to country's economy," Maharashtra CM Devendra Fadnavis lauds GST reforms
— ANI Digital (@ani_digital) September 4, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/4roPOimBUi#Maharashtra #DevendraFadnavis #GSTreforms pic.twitter.com/HcglOOR4Gw
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी की सलाह पर 20 दिनों में जीएसटी परिषद आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दर कर कम कर या समाप्त कर ऐतिहासिक बदलाव लायी है. नये जीएसटी दरों के तहत, 5% और 18% के केवल दो जीएसटी स्लैब होंगे,
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं इन ऐतिहासिक सुधारों को लाने के लिए उन्हें बधाई देता हूं. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य के वित्त मंत्रियों को भी इसे जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए बधाई दी.
उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार न केवल हमारे नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाएंगे बल्कि छोटे व्यवसायों के लिए व्यापार में आसानी भी सुनिश्चित करेंगे. कहा कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा.
पश्चिम बंगाल की भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, यह बहुत अच्छा फैसला है. उन्होंने स्वास्थ्य बीमा और जीवन रक्षक दवाओं को GST से छूट देने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया. कहा कि यह गरीबों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.
जीएसटी सुधारों पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कुछ साल पहले क्या कोई हमारे देश में ऐसी व्यवस्था की कल्पना भी कर सकता था?. प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा आयेगा. यह तोहफा आ गया,
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी जीएसटी सुधारों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिला है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment